-
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) भी एक बार एक्टर राज कुमार (Rajkumar) के गुस्से के शिकार हो गए थे। सलमान खान इंडस्ट्री में नए थे और एक पार्टी में राज कुमार से मिले थे। सलमान खान की एक बात राज कुमार को ऐसी नागवार गुजरी की उन्होंने गुस्से में उन्होंने दबंग खान से कहा था, कि वह अपने पिता सलीम खान (Salim Khan) से पूछ लेंगे कि वह कौन है। सलमान से राजुमार की नाराजगी की वजह क्या थी, आइए आपको बताएं।
-
एक्टर राजकुमार को कई लोग एटीट्यूट से भरा मानते थे तो कई उन्हें बड़बोला बोलते थे। राज कुमार दिल की बात बिना झिझक के कहने के लिए जाने जाते थे। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-raj-kumar-told-dilip-kumar-that-he-could-not-have-minor-illness-he-had-cancer/1686983/">जब राज कुमार ने कहा- मुझे छोटी-मोटी बीमारी नहीं हो सकती, भर आई थीं दिलीप कुमार की आंखें</a>
-
एक बार बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान ने उनके सामने एक गलती कर दी थी और राज कुमार इससे भड़ गए थे।
-
बात 90 के दशक की है जब सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ हिट हुई थी। 19 दिसम्बर 1989 फिल्म के सुपरहिट होने पर पार्टी रखी गई थी। <a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rajkumar-said-to-the-director-do-not-put-my-hands-on-the-waist/1686160/"> राज कुमार ने जब डायरेक्टर से बोल दिया था – ‘मेरी कमर पर मत रखिए हाथ’</a>
-
इसमें एक्टर राज कुमार को भी फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने आमंत्रित किया था।
-
पार्टी में राजकुमार ने सूरज बड़जात्या को सलमान खान से मिलाने के लिए कहा। सलमान जब राज कुमार से मिले तो वह उन्हें पहचान नहीं सके थे। <a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/subhash-ghai-did-a-trick-to-end-the-battle-of-ego-between-raj-kumar-and-dilip-kumar/1685147/"> राज कुमार और दिलीप कुमार के बीच थी ईगो की लड़ाई, फिल्म में काम कराने के लिए सुभाष घई ने चली थी चाल</a>
-
सलमान ने तब राजकुमार से पूछ लिया कि, आप कौन ? सलमान की ये बात सुनते ही राज कुमार नाराज हो गए और कहा कि, बेटा अपने अब्बा से पूछकर आओ कि हम कौन है?
-
इसके बाद सलमान खान से सूरज ने बताया कि ये राज कुमार हैं।ये सुनते ही दबंग खान ने राज कुमार से माफी मांगी, लेकिन राज कुमार वहां से निकल गए। (All Photos: Social Media)
